• January 19, 2025

घरों व पीजी में चोरी कि वारदात को अंजाम देने वाले तीन‌ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार! 

 घरों व पीजी में चोरी कि वारदात को अंजाम देने वाले तीन‌ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार! 

नोएडा

घरों व पीजी में चोरी कि वारदात को अंजाम देने वाले तीन‌ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार! 


रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: नोएडा की कोतवाली 126 की पुलिस ने एनसीआर सहित गौतमबुद्धनगर में स्थित पीजी एवंम घरों में रखें मोबाईल व लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि नोएडा पुलिस ने दावा किया है कि इन लोगों ने मिलकर अबतक लगभग चार सौ मोबाइल चोरी और इसी के साथ लगभग दो सौ लैपटॉप की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 04 लैपटॉप और 44 की संख्या में चोरी के मोबाइल तथा इसी के साथ यूपी नम्बर का आटो बरामद किया है। वहीं इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से चोरी की शिकायत मिल रही थी इसकी लेकर हमारी एक टीम एसीपी प्रथम प्रवीण सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रही और हमारी टीम ने इन शातिर चोरों को पकड़ने के लिए लगभग सौ अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम किया जिसमें पुलिस को पता चला कि यह लोग एक आटो से रात के समय आते थे और घटना को उसे वक्त अंजाम दिया करते थे जिस वक्त लोग गहरी निंद्रा में सो जाया करते थे तभी लोग दबे पांव लैपटॉप एवं मोबाइल को चोरी कर ऑटो से फरार हो जाया करते थे इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए डीसीपी ने आगे बताया कि इन में से दो युवक पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं जिनका विवरण कुछ इस प्रकार है कि सपन मांझी, तपन मांझी है, यह आपस में रिश्तेदार है और तीसरा व्यक्ति सिद्ध गोपाल हमीरपुर का रहने वाला है और इन्होंने पुलिस को पूछताछ में आगे बताया कि यहां से मोबाइल लैपटॉप चोरी करने के बाद उच्च दामों पर पश्चिम बंगाल में बेचा करते थे और पुलिस ने बताया कि इन से मिली जानकारी के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ते हुए इसमें और जो लोग भी सम्मिलित होंगे शीघ्र उनकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किया जाएंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.