• January 21, 2025

नोएडा में तेज रफ्तार का कहर ,पैरामेडिकल स्टाफ सहित दो की मौत तीन गंभीर रूप से घायल व अस्पताल में भर्ती! 

 नोएडा में तेज रफ्तार का कहर ,पैरामेडिकल स्टाफ सहित दो की मौत तीन गंभीर रूप से घायल व अस्पताल में भर्ती! 

नोएडा

नोएडा में तेज रफ्तार का कहर ,पैरामेडिकल स्टाफ सहित दो की मौत तीन गंभीर रूप से घायल व अस्पताल में भर्ती! 


रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: नोएडा में दिन निकलते ही शहर में रईसजादों का कहर देखने को मिला है। रईसजादों ने बीएमडब्लू कार से

एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मारी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शे के पर कच्चे उड़ गए और उस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और राहगीरों ने घायलों को घायल अवस्था में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि यह घटना सुबह लगभग छः बजे के आसपास की जब नोएडा सिटी सेंटर से चौड़ा मोड़ जाने के लिए एक महिला सहित तीन लोग ई-रिक्शा में सवार हुए थे लेकिन जैसे ही ई रिक्शा नोएडा के सुमित्रा अस्पताल के पास पहुंच तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बीएमडब्लू कार ने ई-रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिस कारण मौके पर ही पैरामेडिकल स्टाफ सहित दो लोगों की मौत हो गई है वहीं इस मामले में नोएडा पुलिस के अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार वर्मा का ब्यान सामने आया है उनका कहना है कि आज दिनांक 16/05/2024 को थाना सेक्टर 24 क्षेत्रान्तर्गत सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास एक ई रिक्शा यूपी 16 जेटी 4052 जिसमें मय ड्राइवर के कुल पांच लोग सवार थे, सिटी सेंटर से 12-22 की तरफ जा रहा था। सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू एचआर 26 ईबी 7770 ने पीछे से ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हो हो गई गई तथा तीन लोग घायल अवस्था में हैं जिन्हें उपचार हेतु निजी अस्पताल सेक्टर 110 भर्ती कराया गया है। बीएमडब्ल्यू एचआर 26 ईबी 7770 पर सवार व्यक्ति तुषार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी बी62 सेक्टर 41 थाना सेक्टर 39 नोएडा, आदि पुत्र संदीप बत्रा निवासी बी 39 सेक्टर 41 थाना सेक्टर 39 नोएडा को हिरासत में लिया गया है। एक व्यक्ति अमन सिसौदिया पुत्र अजय सिसौदिया निवासी ए 93, सेक्टर 41, थाना सेक्टर 39, नोएडा मौके से फरार हो गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.