लापरवाही पर सीपी नाराज, जारी कर दिया ऐसा फरमान की सुनकर अफसरों के उड़े होश
नोएडा
लापरवाही पर सीपी नाराज, जारी कर दिया ऐसा फरमान की सुनकर अफसरों के उड़े होश
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: लापरवाह अधिकारीयों को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जमकर फटकार लगाईं है.सीपी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि काम में नहीं चाहिए कोई लापरवाही। बता दें कि बृहस्पतिवार को नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने महिला सुरक्षा विभाग के कार्य की समीक्षा बैठक की है और इस समीक्षा बैठक में उनके साथ अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा, डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्रा उपस्थित रहे और उन्होंने पाया कि अधिकांश मामलों अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा श्री प्रीति यादव व सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती सौम्या सिंह द्वारा कार्य में निरन्तर लापरवाही बरती जा रही थी। इससे नाराज होकर सीपी लक्ष्मी सिंह ने अपनी दोनों महिला अफसर से पूरा लेखा-जोखा मांग लिया उनके कार्य को देखकर सीपी ने तल्ख शब्दों में कहा- काम में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसी के साथ दोनों अधिकारियों को लंबित मामलों के लिए चेतावनी दी गयी और अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार को सीपी ने हर 15 समीक्षा करने के निर्देश दिये है साथ ही त्वरित कार्यवाही के लिये निर्देशित किया है।
प्रदेश में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 अधिकारियों की सूची में सम्मिलित था एसीपी सौम्य सिंह का नाम
बता दें कि एसीपी सौम्य सिंह का नाम पहले भी चर्चाओं में रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार लखनऊ से ही फील्ड में काम करने वाले अधिकारियों की मॉनिटरिंग की जा रही थी। उन्ही आंकड़ों के अनुसार ही प्रदेश सरकार ने टॉप-10 सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले क्षेत्राधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त की एक सूची जारी की थी उस वक्त तत्कालीन समय में सौम्या सिंह एसीपी तृतीया का पद संभाल रही थी मगर उनका नाम टॉप-10 सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों में आने पर सीपी लक्ष्मी सिंह ने उन्हें एसीपी तृतीया के पद से हटा दिया था और इस बार भी एसीपी सौम्य सिंह अपने कार्यप्रणाली के कारण चर्चाओं में हैं क्योंकि इस वक्त सौम्या सिंह महिला सुरक्षा एसीपी प्रथम का कार्यभार संभाल रही हैं और उनके यहां भी अपने काम को लेकर के लापरवाही सामने आई है जिसे लेकर के नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव व सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा सौम्या सिंह फटाफट लगाईं है।