स्कूलों को मिली बम से उड़ानें की धमकी, ई-मेल में कहीं यह बात, नोएडा पुलिस जांच में जुटी।

नोएडा
स्कूलों को मिली बम से उड़ानें की धमकी, ई-मेल में कहीं यह बात, नोएडा पुलिस जांच में जुटी।
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: दिल्ली सहित नोएडा के नामचीन स्कूल को बम से उड़ानें की मिली धमकी। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर नोएडा पुलिस के आला अधिकारी मौजूद वहीं नोएडा पुलिस एवं स्कूल प्रशासन की निगरानी में तेजी से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अपने- अपने घर की ओर तेजी से रवाना किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्कूल के सभी गेटों पर पुलिस की टीम लगा दी है। पुलिस के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 30 में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें लिखा है कि स्कूल में बम है. एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा लिया गया है. नोएडा पुलिस,बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। तलाश जारी है. हालांकि, पुलिस को अभी तक कुछ नहीं मिला है.