• May 20, 2024

अग्नि-योद्धाओं के लिए बड़ी खुश खबरी,अब नहीं लगाना पड़ेगा जीवनदाओं पर! 

 अग्नि-योद्धाओं के लिए बड़ी खुश खबरी,अब नहीं लगाना पड़ेगा जीवनदाओं पर! 

नोएडा

अग्नि-योद्धाओं के लिए बड़ी खुश खबरी,अब नहीं लगाना पड़ेगा जीवनदाओं पर! 

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: अकसर अपने देखा होगा की भीषण आग लगने पर लोगों को सबसे पहले अग्नि-योद्धाओं अर्थात फायर विभाग की याद और नजर आता है अग्नि-योद्धाओं अपनी जान जोखिम में डालकर आज से लोगों को सुरक्षित बाहर निकलते हैं मगर अक्सर यह देखा जाता है कि इस काम को करते वक्त अनेकों बार अग्नि अग्नि-योद्धा खुद आज से झुलस जाते हैं इसी समस्या से निपटने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से अब आधुनिक उपकरणों की तरफ देखा रहा है और देखें भी क्यों ना क्योंकि जब से देश के प्रधानमंत्री जी ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की है तब से निजी सेक्टरों में मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत नए-नए इनोवेशन करने की होड़ मची है। इसी के तहत एक निजी सेक्टर की कंपनी ने फायर विभाग के अधिकारियों को आग बुझाने वाले रोबोट की पेशकश की है और बुधवार को नोएडा के फायर विभाग के दफ्तर में उस रोबोट की प्रेजेंटेशन दी और रॉबर्ट की मदद से आग पर काबू पाने का एक डेमो भी कर के दिखाया और प्रेजेंटेशन देखकर फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी काफी खुश दिखाई दे रहें थे ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह रोबोट उत्तर प्रदेश के लोगों को अपनी सेवा प्रदान करता नजर आएगा।

 

 

फायर फाइटिंग रोबोट में क्या-क्या होगी खूबियां जानिए-?

 

सबसे पहले तो इस रोबोट को MAKE IN INDIA कार्यक्रम के तहत बनाया गया है और इसका निर्माण गुजरात के अहमदाबाद में किया जा रहा है सबसे बड़ी बात यह है कि फायर फाइटिंग रोबोट रिमोट कंट्रोल से संचालित होता है। सबसे बड़ी बात है कि रोबोट मे लगे कैमरे और सेंसर की मदद से इसको ऑपरेट किया जाता है यह 40 से 50 मीटर की दूरी से आग को बुझाने में सक्षम और निरन्तर 4 घंटे तक काम करने की क्षमता है साथ ही साथ 360 डिग्री इसको घुमाया जा सकता है और इसकी कीमत की बात करें तो फायर फाइटिंग रोबोट करीब दो करोड़ की लागत में बनाया जाता है और इसका सबसे अधिक फायदा केमिकल फैक्ट्री, सकरी गलियां और बेसमेंट में आग लगने के दौरान होगा इसको देखकर फायर बैक के अधिकारी काफी संतुष्ट दिखे जब हमने मुख्य अग्निशमन अधिकारी से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि फायर फाइटिंग रोबोट विभाग के लिए बेहद कारगर साबित होगा क्योंकि अकसर देखा जाता है कि आग लगने के दौरान केमिकल के ड्रम या गैस सिलेंडर फटने के दौरान जनहानि होने की संभावना सबसे अधिक होती है मगर इस रॉबर्ट की मदद से बिना जन हानि के आग पर काबू पाया जा सकेगा और इस से अधिक खुशी की क्या बात होगी कि बिना जनहानि के आग पर काबू पाया जा सकेगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.