• May 19, 2024

अरवाचीन पब्लिक स्कूल में हुआ वन महोत्सव का आयोजन, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने की शिरकत

 अरवाचीन पब्लिक स्कूल में हुआ वन महोत्सव का आयोजन, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने की शिरकत

गाजियाबाद

अरवाचीन पब्लिक स्कूल में हुआ वन महोत्सव का आयोजन, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने की शिरकत

वृक्षारोपण जन अभियान वर्ष 23 के तहत 7 जुलाई 2023 शुक्रवार को वन महोत्सव का कार्यक्रम अरवाचीन पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 वसुंधरा गाजियाबाद में आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार कश्यप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने मुख्य रूप से शिरकत की उनके द्वारा एक पौधा नाशपाती का लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गया उक्त कार्यक्रम में वन विभाग के मनीष सिंह प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद, विकास ि सिंटोरिया क्षेत्रीय वन अधिकारी गाजियाबाद, संजय कुमार उप क्षेत्रीय वन अधिकारी गाजियाबाद, रियाज खान वन दरोगा, रामवीर सिंह, सुशील कुमार वनरक्षक की उपस्थिति में 25 पौधे शरीफा नाशपाती अमरूद सेब का रोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा वन विभाग व स्कूल के समस्त स्टाफ की सराहना करते हुए कहा गया कि हम सब वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक एक पर्व की तरह मनाए। उन्होंने सभी युवाओं से पर्यावरण के प्रति सजग व जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि सभी को अपने हाथों से कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए तथा उस पौधे की स्वयं देखभाल कर इस कड़ी को आगे भी बढ़ाना चाहिए।मंत्री नरेंद्र कश्यप ने 51 ग्राफ्टेड पौधों का वितरण बच्चों को किया की आप अपने अपने घर में इन्हें जाकर लगाएं और इनकी देखभाल कर औरों को भी इसी तरह प्रेरित करें उन्होंने कहा कि हम सब युवा मिलकर पर्यावरण संरक्षण की परिकल्पना को फलीभूत करने के लिए एवं भागीदारी निभा सकते हैं। बस करना यह होगा कि हमें प्रण लेना होगा कि हम वृक्ष ना काटे और नया पौधा जरूर लगाएं। इस कार्यक्रम में सभी पार्षद हिमांशु चौधरी ,नरेश कुमार भाटी, राजकुमार भाटी, अभिनव शर्मा (डायरेक्टर अरवाचीन पब्लिक स्कूल)व समस्त स्कूल स्टाफ ने प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद द्वारा समस्त जनों को धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.