• May 18, 2024

न देखा देवालय खोल दिया मदिरालय ,नियम कायदों को दरकिनार कर प्राचीन मंदिर के बगल में ही खोल दी देशी शराब की दुकान

 न देखा देवालय खोल दिया मदिरालय ,नियम कायदों को दरकिनार कर प्राचीन मंदिर के बगल में ही खोल दी देशी शराब की दुकान

नोएडा

*न देखा देवालय खोल दिया मदिरालय ,नियम कायदों को दरकिनार कर प्राचीन मंदिर के बगल में ही खोल दी देशी शराब की दुकान*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: नोएडा में आबकारी विभाग का नया कारनामा सामने आया है। मामला नोएडा के थाना फेस 1 में स्थित सेक्टर 9 की झुग्गी झोपड़ी का है जहां आबकारी विभाग ने नियमों की अनदेखी कर प्राचीन मन्दिर के बग़ल में ही देशी शराब का ठेका खोल‌ दिया है जिससे स्थानीय लोगों में गहरा रोष पैदा हो गया और लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अनेकों लोगों ने शिकायत की है और स्थानीय लोगों का आरोप है कि आबकारी विभाग ने निजी स्वार्थ के लिए ऐसा कार्य किया है और हिंदुओं की आस्था को हाशिए पर रखा है और लोगों ने कहा कि प्रदेश में हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद भी अगर ऐसा होता है तो यह बड़ा दुर्भाग्य की बात है और हम इसकी शिकायत प्रदेश के मुखिया से भी करेंगे और किसी को भी हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ करने नहीं देंगे और जब तक शराब के ठेके को बंद नहीं किया जाएगा तब तक हम लोग इसके खिलाफ मुखर होके मुहिम चलाते रहेंगे।

 

*क्या कहते हैं नियम एवं कानून*

सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुसार एवं आबकारी नियम के तहत शराब के ठेके का लाइसेंस जारी करते समय शराब की दुकान को धार्मिक स्थान, शैक्षणिक संस्थान, हाइवे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, श्रमिक कालोनी से 500 मीटर दूर रखना होता है मगर इस दूकान का लाइसेंस जारी करते हुए विभाग ने इन नियम कानून एवं कायदे को ताक पर रखकर लाइसेंस प्रदान किया गया है।

 

 

सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सुशील कुमार ने बताया है कि थाना प्रभारी फेस 1 नोएडा को आबकारी निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.