• May 16, 2024

पीरियड्स के बारे में खुलकर चर्चा करने की जरूरत, जागरूकता के लिए हर स्तर पर हों उपाय! 

 पीरियड्स के बारे में खुलकर चर्चा करने की जरूरत, जागरूकता के लिए हर स्तर पर हों उपाय! 

नोएडा

पीरियड्स के बारे में खुलकर चर्चा करने की जरूरत, जागरूकता के लिए हर स्तर पर हों उपाय! 


 

रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा। पीरियड्स यानी माहवारी एक ऐसा विषय है जिसके संबंध में आज भी हमारे समाज में खुलकर बात नहीं की जाती है। पीरियड्स की भुग्तभोगी लड़कियां भी इसपर खुलकर बोलने में शर्माती हैं। जिससे इसके संबंध में लोगों का ज्ञान आधा-अधूरा ही है। इसका परिणाम यह है कि महिलाओं और किशोरियों को माहवारी के दौरान तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस चुनौती से पार पाने के लिए न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल में “वीकेयर एनजीओ की ओर से मासिक धर्म स्वच्छता के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करते हुए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें और भस्मक स्थापित किए हैं। इसी कड़ी में आज सोमवार को वीकेयर एनजीओ के तत्वावधान में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को सफलता पूर्वक लागू करने को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ श्वेता त्यागी ने महासचिव सुदीप्त बनर्जी और संयुक्त सचिव पूनम के साथ एनजीओ के संस्थापक तनुश्री बोस और रेशु मिश्रा का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में वी केयर संस्था ने वेंडिंग मशीनें सैनिटरी पैड आसानी से पहुंच सके। इसके अलावा डिट्रॉयर इस्तेमाल हुई पैड को भस्म करके सुरक्षित निपटान में सक्षम होते हैं, जिससे स्कूल परिसर के भीतर स्वच्छता को बढ़ावा मिलता है। इस पहल का उद्देश्य मासिक धर्म संबंधी चुनौतियों के कारण शिक्षा में आने वाली बाधाओं को दूर कर करना है, यह सुनिश्चित करना है कि छात्र बिना किसी रुकावट के नियमित रूप से स्कूल जा सकें।”

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.