• May 20, 2024

मानकों पूर्ण किया बिना नहीं चल सकेंगे GYM , उल्लंघन पर होगी कार्रवाई। 

 मानकों पूर्ण किया बिना नहीं चल सकेंगे GYM , उल्लंघन पर होगी कार्रवाई। 

नोएडा

मानकों पूर्ण किया बिना नहीं चल सकेंगे GYM , उल्लंघन पर होगी कार्रवाई। 

रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: गौतम बुध नगर जिला प्रशासन ने अवैध रूप से चल रहे व्यायामशाला / GYM (Gymnasium) सेंटरों पर लगाम लगाने जा रहा है। जिलें में अब बिना जिला प्रशासन की अनुमति के कोई भी व्यायामशाला नहीं चला सकेगा। इसको लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बकायदा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की है और पूरी कार्रवाई की रूपरेखा भी तैयार की कर ली है,जिसमें उन्होंने उप जिला खेल अधिकारी अनिता नागर को आदेश जारी किया है कि जनपद के सभी व्यायामशाला की जांच कर पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए और साथ ही साथ जिलाधिकारी ने कहा है कि व्यायामशालाओं में होने वाली दुर्घटनाओं पर हर हाल में अंकुश लगाया जाए। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि कोई भी नौ सुखिया व्यक्ति मानकों पूर्ण किए बिना ही जिम खोल कर बैठ जाता है जिस कारण दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस लिए शहरवासियों के जीवन से कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा और ना‌ ही किसी को करने दिया जाएगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.