• May 18, 2024

हाईटेक पुलिस के खाली हाथ देखकर कुणाल शर्मा के परिजन हुए मायूस, इस वजह से सताने लगा है डर…

 हाईटेक पुलिस के खाली हाथ देखकर कुणाल शर्मा के परिजन हुए मायूस, इस वजह से सताने लगा है डर…

ग्रेटर नोएडा

हाईटेक पुलिस के खाली हाथ देखकर कुणाल शर्मा के परिजन हुए मायूस, इस वजह से सताने लगा है डर…


रिपोर्ट :- योगेश राणा

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े हुए अपहरण कांड को 72 घंटे बीत चुके हैं.मगर हाईटेक पुलिस अभी तक पूरी तरह से खाली हाथ है। हालांकि ग्रेटर नोएडा पुलिस की तरफ से अपराधियों से सख्ती से निपटने की बात कही है और इस के लिए चार टीमें भी बनाईं है‌ मगर उसके बावजूद अभी तक अपहरणकर्ता का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस की इस नाकामयाबी या फिर इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी ने अब कुणाल के परिवार के लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। उनके दिलों में अब ये बात घर करने लगी है कि हो न हो, पुलिस की ये देरी कुणाल के लिए प्राणघाती ना बन जाए। इसी को लेकर कुणाल के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने मिलकर कोतवाली-बीटा-2 का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, नाराज परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि दिनदहाड़े हमारे बच्चे का अपहरण हो जाता है और पुलिस हाथ पे हाथ रखें बेटी है तीन दिन बीतने जा रहे हैं मगर पुलिस को अब तक हमारे बच्चे की कोई खोज खबर नहीं लगी है इसको लेकर कुणाल शर्मा मां ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि इस मामले में न सिर्फ तेजी लाएं बल्कि सख्ती भी बरतें और दोषी को ढूंढ़ ढूंढ़कर उनका एनकाउंटर किया जाए‌ और मुझे पूरी उम्मीद है कि योगी जी एक मां की पुकार जरूर‌ सुनेंगे जल्दी से मुझे मेरा बेटा वापिस दिलाएंगे।

 

 

 

 

ग्रे-नोएडा पुलिस ने अपहरण को लेकर क्या कुछ कहा-?

 

 

इस पूरी घटना के बारे में बात करते हुए ग्रेटर नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि बच्चे की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया है और अंतिम लोकेशन यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ दिखा रहा हैं और पुलिस बिना समय गंवाए काफी गंभीरता के साथ जांच कर रही है। अभी तक पुलिस ने काफी सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि बहुत जल्द बच्चे को बरमाद कर लिया जाएगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.