• May 18, 2024

स्कूल निर्माण में लगा धांधली का आरोप, घटिया निर्माण का विडियो वायरल! 

 स्कूल निर्माण में लगा धांधली का आरोप, घटिया निर्माण का विडियो वायरल! 

नोएडा

स्कूल निर्माण में लगा धांधली का आरोप, घटिया निर्माण का विडियो वायरल! 


रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा : नोएडा के बरौला गांव में स्थित निर्माणाधीन (under construction) जूनियर हाई स्कूल का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल। स्कूल बनाने में घटिया सामग्री का वायरल वीडियो में लग रहा है आरोप। बता दें कि यह स्कूल बरौला गांव में स्थित है, विडियो उस वक्त बनाया गया जब स्कूल बनाने के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था आधनिर्मित स्कूल की दीवारें खड़े करने का कार्य किया जा रहा था। वीडियो बनाते वक्त युवक आरोप लग रहा है कि स्कूल निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है और साथ ही एक सरिया का पिलर बना कर भवन खड़ा किया जा रहा है साथ ही साथ युवक ने आरोप लगाया कि घटिया सामग्री बनने वाले स्कूल में भविष्य में अगर हादसा होता है तो और इस हादसे का शिकार बच्चे होते हैं तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।

 

 

बिना सूचना बोर्ड के शुरू कर दिया काम

 

शासन के निर्देशानुसार किसी भी शासकीय निर्माण कार्य में कार्य प्रारंभ कराने से पहले निर्माण एजेंसी का नाम, लागत संबंधित इंजीनियर या अधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर लगाना होता है। जिसके कारण लोगों को भवन की लागत व अन्य जानकारी हो सके, लेकिन यहां तो बिना सूचना बोर्ड ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.