• May 5, 2024

भाग्य विधाता प्रत्याशियों का भाग लिखने को तैयार

 भाग्य विधाता प्रत्याशियों का भाग लिखने को तैयार

गौतम बुद्ध नगर

भाग्य विधाता प्रत्याशियों का भाग लिखने को तैयार


 

रिपोर्ट :- योगेश राणा

Lok_Sabha_Election: गौतम बुद्ध नगर के 27 लाख मतदाता लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की किस्मत लिखने को तैयार हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने वादे व इरादे वोटरों के सामने रख दिए हैं। अब मतदाता प्रत्याशियों का इम्तिहान लेने को तैयार हैं। क्योंकि देर शाम चुनावी प्रचार का शोर-थम चुका है। अब असली इम्तिहान की बारी आ गई है। इस इम्तिहान में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है इन में गौतमबुद्धनगर,अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद,बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा आते है इन सभी लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदाता चुनावी समर के योद्धाओं का भाग्य लिखेगा। अगर हम 2019 की बात करें तो इन 8 सीटों में से 7 पर भगवा परचम फहराया था। वहीं अमरोहा में हाथी जीता था,गौर करने वाली बात है कि चार सीटों पर बसपा दूसरे स्थान पर रही थी। यानी बसपा के लिए यहां अच्छा मौका है। बसपा से गठबंधन में सपा को एक सीट गाजियाबाद मिली थी। यहां वह दूसरे स्थान पर रही थी। दूसरे चरण में सबसे बड़ी परीक्षा भगवा ब्रिगेड की होनी है क्योंकि सपा कांग्रेस गठबंधन के पास खोने के लिए कुछ नहीं, बल्कि पाने के लिए पूरा आसमां है।

 

 

गौतम बुध नगर लोकसभा सीट पर उलझे हुए जातीय समीकरण!

 

भाजपा ने दो बार से सांसद ब्राह्मण बिरादरी के डाॅ. महेश शर्मा पर तीसरी बार दांव लगाया है। मगर कुछ इलाके में क्षत्रिय समाज की नाराजगी सामने आई, तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने डैमेज कंट्रोल की पूरी कोशिश की वहीं,सपा ने गुर्जर बिरादरी से डाॅ.महेंद्र नागर को उतारकर जातीय समीकरण का पूरा गणित बिगाड़ दिए हैं क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था क्षत्रिय बनाम गुर्जर होने से गुर्जर समाज की सारी की सारी वोट एक तरफ शिफ्ट हो जाएगी मगर सपा ने ऐसा होने नहीं दिया। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बड़े बड़े राजनीतिज्ञों का पूरा का पूरा खेला ही बिगाड़ दिया उन्होंने नहले पर दहला चलते हुए क्षत्रिय समाज के राजेंद्र सोलंकी को मैदान में उतार दिया अब यह तो भविष्य बताएगा किस राजनीतिक पार्टी ने किस राजनीतिक पार्टी का खेल बिगड़ है-?। वहीं इन सब के बीच में लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव को सफल बनाने के लिए निर्वाचन आयोग की मशीनरी ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.