• May 20, 2024

District level industry brothers’ meeting concluded

 District level industry brothers’ meeting concluded

बलिया

*जिला स्तरीय उद्योग बंधुओं की बैठक संपन्न*

सत्येन्द्र सिंह

बलिया: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिलास्तरीय उद्योग बन्धुओ की बैठक जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।

बैठक में शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लीड बैंक अधिकारी तथा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि ऋण आवेदन पत्रों पर 15 दिन के अन्दर ऋण स्वीकृत / वितरित की कार्यवाही की जाय तथा ऋण आवेदन पत्रों पर अनावश्यक रूप से आपत्ति न लगाया जाय तथा आवेदको को परेशान न किया जाए। मिनी औद्योगिक आस्थान जिगनीखास में रिक्त भूखण्ड आवंटन हेतु आवेदन पत्र दिनांक 10.02.20023 सांय काल 05 बजे तक मांगे गये थे। उपयुक्त उद्योग द्वारा समिति को बताया गया कि जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से दिनांक 14.02.2023 को टेन्डर खोला जायेगा तदनुसार शर्तो के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

औद्योगिक आस्थान माधोपुर रसड़ा एंव मिनी औद्योगिक आस्थान बनरही एवं जिगनीखास बलिया में 33/11 क०ची०ए० विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना हेतु आयुक्त एवं निदेशक उद्योग 300 कानपुर से बजट उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया। गया है। अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि बजट प्राप्ति हेतु अति शीघ्र कार्यवाही उपायुक्त उद्योग के स्तर से सुनिश्चित कर ली जाय। उद्योग व्यापार मण्डल बलिया द्वारा जनपद में स्थापित फलोर मिल एंव कोल्ड स्टोरेज को इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी छूट का लाभ विद्युत विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाय। साथ ही फ्लोर मिल इकाईयों को मण्डी शुल्क छूट का लाभ भी उपलब्ध कराया जाय। अध्यक्ष द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि संदर्भित प्रकरण पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

 

बैठक में जिला विकास अधिकारी, पवन कुमार सिंह- पंजाब नेशन बैंक, बजरंगी यादव वाणिज्यकर,ए0के0 अग्रवाल विद्युत विभाग ,अरविन्द गांधी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल उ0प्र0 श्री प्रदीप कुमार – वर्मा (अध्यक्ष पूर्वाचल उद्योग व्यापार मण्डल, बलिया), श्री विजय कुमार गुप्ता (जिला संयोजक भारतीय जनतापार्टी लघु उद्योग प्रकोष्ठ, बलिया) श्री श्याम बाबु नगर अध्यक्ष व्यापार मण्डल, श्री राहुल कुमार गुप्ता जिला महामंत्री – व्यापार मण्डल बलिया श्री सुभम त्रिपाठी यूको बैंक श्री ओमकार नाथ दूबे सहायक अभियन्ता पी० (अ०डी०) जयप्रकाश साहू जिलाध्यक्ष भाजपा एवं अन्य उद्यमीगण तथा विभागीय अधिकारी / कर्मचारी, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बलिया के उपस्थित रहें।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.