अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा में श्रीवल्ली गर्ल के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना इन दिनों काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों उनके साथ हुए धोखाधड़ी के मामले के सुर्खियां बटोरीं थीं। हाल ही में ऐसी खबरें आईं थीं कि रश्मिका के साथ उनकी मैनेजर ने 80 लाख रुपये की ठगी कर दी है। कहा जा रहा था कि बात सामने आने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया था और उनके खिलाफ कानूनी एक्शन भी लिया है। हालांकि अब इस मामले में खुद एक्ट्रेस और उनकी मैनेजर ने बयान दिया है।
रश्मिका मंदाना और उनके मैनेजर के बीच हुई खटपट की खबरों के बाद अब इस पूरे मामले पर रश्मिका मंदाना ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘रश्मिका मंदाना और उनके मैनेजर ने हाल ही में अलग होने के अपने सौहार्दपूर्ण निर्णय की घोषणा की है.. वहां उन्होंने अपने अलगाव के बारे में चल रही कई रिपोर्टों के बारे में बात की। आधिकारिक स्पष्टीकरण देते हुए रश्मिका और उनके मैनेजर दोनों ने बताया कि उनके बीच कोई दुश्मनी नहीं है और उनके जाने से जुड़ी अफवाहों का खंडन भी किया है।’