• September 12, 2024

डा.महेश शर्मा ने भरा लोकसभा चुनाव का पर्चा,उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इंडिया गठबंधन पर जमकर बोला हमला! 

 डा.महेश शर्मा ने भरा लोकसभा चुनाव का पर्चा,उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इंडिया गठबंधन पर जमकर बोला हमला! 

नोएडा

डा.महेश शर्मा ने भरा लोकसभा चुनाव का पर्चा,उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इंडिया गठबंधन पर जमकर बोला हमला! 


 

रिपोर्ट :- योगेश राणा

लोकसभा चुनाव/नोएडा: नोएडा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी एवं मौजूदा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं विधायक पंकज सिंह सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में 18वीं लोकसभा के लिए सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर जाकर भरा पर्चा। आपको बता दें कि गौतमबुधनगर की लोकसभा सीट भाजपा के दृष्टिकोण सबसे महत्वपूर्ण सीट में से एक मानी जाती है. क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता गौतमबुधनगर से ही होकर जाता है और बड़ी बात है कि यह जिला देश की राजधानी नई दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है, इस लिए भी इसकी महत्वत्ता और अधिक बढ़ जाती है इसी के साथ यह लोकसभा सीट प्रदेश सरकार को सर्वाधिक राजस्व देने वाले लोकसभा सीट भी है इस लिए इस जिले को उत्तर प्रदेश का का शो ऑफ विंडो भी कहा जाता है और साथ ही साथ इस लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है।और डॉक्टर महेश शर्मा को इस गढ़ की हर नब्ज पता है आप इस बात को अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उन्हें प्रदेश व्यापी किसान आन्दोलन को बढ़ी सरल और सहज तरीके हैंडल कर लिया था।क्योंकि डॉ महेश शर्मा ने इसी शहर से अर्श से फर्श का सफर तय किया है और इस लिए शीर्ष नेतृत्व द्वारा तीसरी बार भी उन्हीं के नाम पर दांव लगाया है‌ और नामांकन भरने के बाद डॉक्टर महेश शर्मा ने भरोसा जताया कि जनता एक बार फिर उन्हें यहां से जीत दिलाएगी। डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 के लक्ष्य को हासिल करेगी। पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि देश की जनता इन दोनों नेताओं से काफी प्यार करती है और इसी का नतीजा है कि आज बीजेपी विश्वस्तरीय पार्टी बन चुकी है।

 

 

 

 

 

इंडिया गठबंधन पर क्या कुछ बोले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक-?

 

 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। क्योंकि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा पूरी बहुमत के साथ जीत रहे हैं और साथ ही प्रथम चरण में प्रदेश में 8 सीटों पर चुनाव होना है और दूसरे चरण में 8 सीटों पर चुनाव होना है। दोनों चरण की 16 सीटों पर बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीत रही है। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर कमल प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी और डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि 2014 से पहले देश के जो हालात थे वो कांग्रेस पार्टी की नेतृत्व में यूपीए की सरकार चल रही थी और जो भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई सरकार थी। भारत माता की छवि लगातार धूमिल हो रही थी कांग्रेस की सरकार में लेकिन जब नरेंद्र मोदी जी की सरकार आई तो हमने भारत की छवि दुनिया में सुधारने का काम किया। भारत में गरीबी और अमीरी में खाई बढ़ रही थी अमीर और अमीर हो रहा था और गरीब और गरीब हो रहा था। लेकिन पीएम मोदी ने गरीब कल्याण योजनाएं चलाई और गरीबों की जीवनस्तर में सुधार मोदी जी की सरकार ने किया है। मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि, आज हर गरीब को पक्का मकान मिला, गरीबों को शौचालय मिला, मोदी जी ने उज्ज्वला गैस योजना लाकर मुफ्त गैस देकर उनके जीवन स्तर को सुधारने का काम किया है। मोदी जी ने देश में जल जीवन मिशन लाकर देश के गरीबों के घरों में नल से जल पहुंचाने का काम किया है। आयुष्मान भारत योजना लाकर गरीबों को स्वास्थ की योजनाएं दी आज उत्तर प्रदेश राज्य आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के मामले में नंबर वन पर है। बीजेपी की सरकार ने गांव में प्रधान के लिए कार्यालय बनाए 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई और इंटरनेट की सुविधा की सेवाएं प्रदान की और आखिरी में उन्होंने कहा कि 2017 से पहले समाजवादी पार्टी की सरकार ने गुंडे -बदमाश और माफिया दिए, बीजेपी सरकार ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ दिए, सपा की सरकार ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ दिया है। आज हम दावे के साथ कह सकते हैं कि प्रदेश में कोई भी गुंडे माफिया नहीं है, वो या तो सलाखों के पीछे हैं या फिर दुनिया छोड़ चुके हैं। वहीं INDIA गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, गठबंधन 2012 में भी हुआ और 2019 में भी हुआ अब फिर एकबार 2024 में हुआ। मोदी जी की लहर में सभी गठबंधन साफ हो गए और इसबार फिर सब साफ हो जाएंगे।भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और बाकी की सभी पार्टियां परिवार की पार्टी है। इसीलिए गौतमबुद्ध नगर की सभी मतदाता डॉ महेश शर्मा को वोट दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान करें।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.