• May 5, 2024

5 अप्रैल को महाराजा निषाद राज जयंती समारोह को भव्यता के साथ बनाने की तैयारी पूरी

 5 अप्रैल को महाराजा निषाद राज जयंती समारोह को भव्यता के साथ बनाने की तैयारी पूरी

अयोध्या

5 अप्रैल को महाराजा निषाद राज जयंती समारोह को भव्यता के साथ बनाने की तैयारी पूरी

रिपोर्ट :- सत्यम कुमार श्रीवास्तव।

 

5 अप्रैल को महाराजा निषाद राज जयंती समारोह को भव्यता के साथ बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसको लेकर निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां कि विगत 11 वर्षों की भांति इस बार महाराजा निषाद राज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।जिसमें पूरे जनपद के सभी विकासखंड के निषाद समाज के लोग जयंती में बड़ी संख्या में शामिल होंगे।वही महाराजा निषाद राज की झांकियां के साथ भगवान राम के जीवन चरित्र पर झांकियां आकर्षण का केंद्र बनेगी।यह झांकियां निवाया चौराहा से निकलकर गुदरी बाजार, चौक, रिकाबगंज से कार्यक्रम स्थल पटेश्वरी मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी। जहां कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 21 गरीब कन्याओं की शादी भी कराई जाएगी।इस प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व प्रधान श्रीनाथ प्रसाद,राम प्रसाद निषाद, सदस्य जिला पंचायत हरिश्चंद्र निषाद,मनजीत निषाद,अमरजीत निषाद, देवराज निषाद पूर्व प्रधान, हरिकिशन निषाद देवी प्रसाद निषाद विजय निषाद रोहित निषाद,अरविंद निषाद संजय निषाद सूरज निषाद, रवि निषाद पूर्व सभासद अधिवक्ता रामकुमार अजय निषाद राकेश निषाद मौजूद रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.