• May 8, 2024

आओ मिलकर अलख जगाएँ ,शत प्रतिशत मतदान कराएँ! 

 आओ मिलकर अलख जगाएँ ,शत प्रतिशत मतदान कराएँ! 

गौतमबुद्धनगर

आओ मिलकर अलख जगाएँ ,शत प्रतिशत मतदान कराएँ! 


रिपोर्ट :- योगेश राणा

गौतमबुद्धनगर: भारतीय लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक भाग्य विधाता अर्थात वोटरों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए

नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के चेयरमैन ललित ठुकराल एवंम युवा क्रांति सेना ने मिलकर के अस्वस्थ लोगों के सपने को नहीं दिया टूटने। प्रत्येक वोटरों की सहभागिता सुनिश्चित कराने और वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शरीर से अस्वस्थ लोगों को मतदान केंद्र पहुंचाने के लिए निःशुल्क एंबुलेंस और व्हीलचेयर की सेवा उपलब्ध कराई थी बकायदा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया था और इस सेवा का लाभ उठाते हुए सैकड़ों लोग मतदान केंद्र पहुंचे, पहुंचकर के लोकतंत्र के महापर्व में अपना अपना वोट डालकर सहभागिता सुनिश्चित की। वहीं इसकी जानकारी देते हुए एनएईसी के चेयरमैन ललित ठुकराल ने बताया की आज देश के महापर्व में लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते थे लेकिन किसी ना किसी स्वास्थ्य कारणों से वोट नही दे पा रहे थे उन्हे हमारी टीम और युवा क्रांति सेना ने मतदान केंद्र तक पहुंचा कर अपना राष्ट्र प्रेम दर्शाया। कई बुजुर्ग और जरूरतमंद लोगों के मतदान के सपने को टूटने से बचाया। युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया की आज मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांग और बीमार लोगो के लिए फ्री एंबुलेंस सेवा दी गई थी जिसका लाभ ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों के अनेकों लोगों ने लाभ उठाया। करीब 60 से अधिक अस्वस्थ लोगों ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस का सहारा लिया और नोएडा एवंम ग्रेटर नोएडा के तमाम एओए और आरडब्ल्यूए ने इस सेवा का लाभ उठाया। एनएईसी और सेना ने इस मुहिम में मदरलैंड अस्पताल, प्रकाश अस्पताल, ईएसआईसी अस्पताल, और जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मतदान कराया। पहली बार इस तरह की मुहिम चलाई गई जो कहीं ना कहीं सफल रही।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.