• May 9, 2024

लंबी खींचतान के बाद सपा प्रत्याशी महेन्द्र नागर ने भरा लोकसभा का पर्चा! 

 लंबी खींचतान के बाद सपा प्रत्याशी महेन्द्र नागर ने भरा लोकसभा का पर्चा! 

नोएडा

लंबी खींचतान के बाद सपा प्रत्याशी महेन्द्र नागर ने भरा लोकसभा का पर्चा! 

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: राजनीति के महाकुंभ की तैयारीयां तेज हो‌ गई है इसी के साथ लम्बी उठा पटक के बाद आज गौतमबुद्धनगर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ महेन्द्र नागर ने अपना‌ नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया है। आपको बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले डॉक्टर महेन्द्र नागर ने नागर फार्म मिल्क-लच्छी में जनसभा का संबोधित किया इस अवसर पर उनको सुनाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ इंडिया गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में पहुंचे और इसके बाद अपने समर्थकों के साथ डॉक्टर महेंद्र नगर सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे और उनकी ओर से सपा के वरिष्ठ नेता एवंम प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने प्रस्तावक बनाकर रिटर्निंग ऑफिसर मनीष कुमार वर्मा के समक्ष प्रस्ताव पेश किया ।

 

 

बीजेपी व बीएसपी के प्रत्याशी कब करेंगे अपना पर्चा दाखिल-?

 

हमें हमारे सूत्रों ने बताया कि कल अर्थात मंगलवार को बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी अपना नामांकन करेंगे‌ उसी के साथ 3 अप्रैल को भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के नामांकन करना प्रस्तावित है।

 

 

आचार सहिंता उल्लंघन के लिए बनाया ऐप

 

Cvigil APP चुनाव आयोग ने 2024 लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए Cvigil ऐप अपडेट किया है. इस ऐप की मदद से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिनटों में की जा सकती है और इस पर 100 मिनट के अंदर क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी आप तक पहुंच जाएगी. अगर लोकसभा चुनाव के दौरान आप भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का कोई मामला देखते हैं तो इसकी शिकायत आप अपने मोबाइल के द्वारा आसानी से कर सकते हैं.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.