15 प्रत्याशियों का भाग्य लिखने को तैयार शहरवासी, किसके गले में पड़ेगी विजयश्री की माला-?
नोएडा
15 प्रत्याशियों का भाग्य लिखने को तैयार शहरवासी, किसके गले में पड़ेगी विजयश्री की माला-?
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: बता दें कि दूसरे चरण के मतदान को लेकर 28 मार्च से नामांकन शुरू हो गया था। 4 अप्रैल नामांकन की अंतिम तारीख थी। इस बीच लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र समय रहते ही दाखिल कर दिया है। इसी के साथ 34 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था। लेकिन 5 अप्रैल को रिटर्निंग ऑफिसर/जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच की गई। जहां स्क्रूटनी के बाद 19 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं इन नामांकन को निरस्त करने की वजह यह रही कि अधिकांश नामांकन या तो अधूरे थे यह उन्हें भरने में गलतियां की गई थी यही वजह रही की 19 प्रत्याशियों के नामांकनों पत्रों को निरस्त कर दिया गया। हालांकि इस बार चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सरल बनाने के लिए लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी दी थी। लेकिन अब तक इसका कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है कि कितने प्रत्याशियों ने आवेदन ऑनलाइन किया है। परन्तु जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ मिली जानकारी के अनुसार केवल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। जिसमें की सभी प्रत्याशियों ने परंपरागत तरीके से ही अपना नामांकन दाखिल किया है और अब स्क्रूटनी के बाद केवल 15 प्रत्याशी ही रह गए हैं। इन 15 प्रत्याशियों की सूची में भाजपा व बसपा एवं इंडिया गठबंधन प्रत्याशीयों के भी नाम शामिल है लेकिन अब अगर किसी प्रत्याशी को इस सूची में से अपना नाम वापिस लेना है तो उसके पास केवल 8 अप्रैल तक का ही समय बचा है क्योंकि इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा और इसके बाद इन सभी प्रत्याशियों का भाग्य गौतमबुधनगर के शहरवासियों को लिखना है और साथ साथ यह भी देखना होगा कि शहरवासी इस बार किसे अपने वोटो की विजय श्री माला पहनाएंगे और यह देखना भी दिलचस्प होगा।