Ayush Minister Dayashankar Mishra Dayalu met the family members of gun house businessman late Nandlal Gupta
बलिया
गन हाउस व्यापारी स्वo नंदलाल गुप्ता के परिजनों से मिले आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु।
रिपोर्ट :- सत्येन्द्र सिंह
बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु का गुरुवार को जनपद में आगमन हुआ। मंत्री जी शहर के मालगोदाम रोड स्थित स्वर्गीय नंदलाल गुप्ता जी के घर पर पहुँचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आपके साथ हैं और आपके हर मांग पर हर समस्या पर सरकार विचार करेगी। क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश के बाहर थे इसलिए इस संदर्भ में कोई निर्णय नहीं हो पाया। मैं यहां से जाने के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस पर बात करूंगा। हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपके समस्या का समाधान हो और इस मामले में लिप्त जो लोग भी हैं उस पर और प्रभावी कार्रवाई हो। हम लौट के फिर आएंगे और आपसे मिलेंगे। परिवार से मुलाकात के दौरान मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष जय प्रकाश साहू एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी भी उपस्थित रहे। इसके बाद अरविंद गांधी, प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री जी से मिलकर 7 सूत्री ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदीप वर्मा एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल, सुनील फराक प्रदेश वरिष्ठ मंत्री, व्यापारी नेता राहुल गुप्ता, प्रदीप रस्तोगी, आकाश पटेल, अशोक कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।