• September 12, 2024

Investigation disposal campaign is being run by SSP

 Investigation disposal campaign is being run by SSP

फिरोजाबाद

रिपोर्ट :- धर्मेन्द्र कुमार सिंह 

एसएसपी द्वारा चलाया जा रहा है विवेचना निस्तारण अभियान 

बाइट : आशीष कुमार तिवारी एसएसपी फिरोजाबाद 

 

जनवरी 2023 में लम्बित 1852 विवेचनाओं में से 917 विवेचनाओं का किया गया निस्तारण

870 मामलों में पुलिस ने लगायी चार्जशीट, 47 मामलों में प्रेषित की एफआर

शेष विवेचनाओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी विवेचकों को एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा दिए गये हैं आवश्यक दिशा-निर्देश

विवेचना निस्तारण अभियान जनपद में लगातार जारी जिससे पीडित को समयबद्ध न्याय एवं अपराधी को सजा मिल सके ।

एंकर : फिरोजाबाद के एसएसपी निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे विवेचना निस्तारण अभियान के क्रम में माह जनवरी में फिरोजाबाद पुलिस द्वारा किया गया है 917 विवेचनाओं का निस्तारण ।

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में एसएसपी आशीष कुमार तिवारी द्वारा पेंडिंग पड़ी विवेचनाओं को खत्म कराने के लिए विवेचना निस्तारण अभियान के नाम से अभियान चलाया जा रहा है जिसकी जिम्मेदारी एस पी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह व एसपी नगर सर्वेश कुमार मिश्रा को दी गई है एसपी सिटी सर्किल के थानों द्वारा 350 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया है तो वही एसपी ग्रामीण सर्किल के थानों द्वारा किया गया 567 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया है

जनपद में विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा विवेचना निस्तारण अभियान प्रचलित है जिसमें सभी विवेचकों को विवेचनाओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए वादी को न्याय एवं अपराधी को सजा दिलाना है । इसी क्रम में माह जनवरी में कुल जनपद के समस्त थानों में 917 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया है । जिसमें सिटी सर्किल के थानों द्वारा 350 विवचनाओं एवं ग्रामीण सर्किल की 567 विवचनाओं का सफल निस्तारण किया गया है । जनवरी 2023 में लम्बित 1852 विवेचनाओं में से 917 विवेचनाओं का निस्तारण करते हुए 870 मामलों में पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय में चार्जशीट एवं 47 मामलों में एफआर प्रेषित की गयी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा प्रतिदिन स्वंय जनपद में लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु अभियान चलाकर मॉनीटरिंग की जा रही है । लापरवाही बरतने वाले विवेचकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है । जनपद में विवेचना निस्तारण अभियान लगातार जारी है । समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रथम प्राथमिकता है जिससे वादी को समयबद्ध न्याय एवं अपराधी को सजा मिल सके ।

 

 

 

 

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.