• May 20, 2024

Free health checkup and spiritual empowerment camp for women and children of police family

 Free health checkup and spiritual empowerment camp for women and children of police family

पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के लिए फ्री हैल्थ चैकअप व आत्मिक सशक्तिकरण हेतु कैम्प का आयोजन

नोएडा।आज पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के समस्त ग्राम प्रहरियों (चौकीदारो) के साथ रिर्जव पुलिस लाइन गौमतबुद्धनगर में सम्मेलन किया गया तथा उनकी निजी/सामूहिक विभागीय समस्याओं की जानकारी लेते हुये समस्त समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया।बाद सम्मेलन सभी 226 ग्राम प्रहरियों (चौकीदारो) को सम्मानित कर जैकिट, ऊनी कम्बल एवं सीटी प्रदान की गयी।तदोपरान्त पुलिस कमिश्नर महोदया द्वारा रिर्जव पुलिस लाइन के ग्राउण्ड में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था द्वारा आयोजित कैम्प में बह्मकुमारी रेनू दीदी मुख्य वक्ता, ब्रह्मकुमारी नेहा, ब्रह्मकुमारी हिना, ब्रह्मकुमारी जैस्मिन, ब्रह्मकुमार दीपक भाई जी एवं ब्रह्मकुमार रविन्द्र भाई जी द्वारा पुलिस परिवार की लगभग 150 महिलाओं/बच्चों को मैडीटेशन द्वारा आत्मिक सशक्तिकरण हेतु अपने जीवन को सशक्त बनाने के सम्बन्ध में आध्यात्मिक जानकारी दी गयी कि किस प्रकार इस भाग दौड भरे जीवन को सशक्त बनाया जा सकता है।तत्पश्चात यथार्थ अस्पताल बिसरख द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के ग्राउण्ड पर फ्री हेल्थ चैकअप शुगर/ब्लड प्रेशर/पल्स/ईसीजी पुलिस परिवारीजनों एवं ग्राम चौकिदारों का निःशुल्क चैकअप किया गया तथा उचित परामर्श दिया गया। उक्त कार्य में यथार्थ अस्पताल की टीम में डा0 शरादा, डा0 निशा, हरीश व आयुश मार्केटिंग मैनेजर, संचिता व साहिल नर्सिंग स्टाफ द्वारा फ्री चैकअप/परामर्श देने में सहयोग किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के साथ अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती भारती सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री रामबदन सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन श्री सौरभ श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम श्री विक्रम सिंह चौहान व प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय श्री अब्दुल रशीद द्वारा समारोह में उपस्थित ग्राम चौकीदारों/पुलिस परिवार की महिलाओं/बच्चों एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारियों को सूक्ष्म जलपान कराते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.