• October 14, 2024

Hundreds of Dadri met Revenue Minister Anuj Pradhan Balmiki on Tehsil Day

 Hundreds of Dadri met Revenue Minister Anuj Pradhan Balmiki on Tehsil Day

तहसील दिवस में राजस्व मंत्री अनुज प्रधान बाल्मीकि से मिले सैकड़ों दादरी

नोएडा।गाजियाबाद विकास प्राधिकरण पर आधा दर्जन गांवों से वसूला गया अरबों रुपये का धन अपने खातों में दबाने का आरोप
जनआंदोलन नामक सामाजिक संगठन ने लगाया है।संगठन ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।जनआंदोलन संस्था के मुखिया ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट के नेतृत्व में दादरी क्षेत्र के दुजाना, कचैड़ा, तालाबपुर, गिरधरपुर तथा दुराई गांव के सैकड़ों किसान दादरी तहसील में पहुंचकर तहसील दिवस में उप्र के राजस्व मंत्री अनुज प्रधान बाल्मीकि से मिले।तहसील दिवस में दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर, दादरी के एसडीएम आलोक कुमार गुप्ता भी मौजूद थे।गांव वासियों ने राजस्व मंत्री को एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा।ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि गांव दुजाना, कचैड़ा, वारसाबाद, हाथीपुर, गिरधरपुर एवं दुरयाई में कोई भी जमीन खरीदते-बेचते वक्त सर्किल रेट से दो प्रतिशत अधिक राजस्व शुल्क वसूला जाता है।यह शुल्क गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को इन गांवों में विकास कार्य कराने के लिए दिया जाता है। किसानों से यह शुल्क पिछले 25 सालों से वसूला जा रहा है।लेकिन किसी भी गांव में जीडीए ने एक भी विकास कार्य नहीं कराया है। किसानों से वसूले गये अरबों रूपये के राजस्व पर जीडीए कुंडली मारकर बैठा है।संगठन ने मांग की है कि अब तक किसानों से जो भी धन राजस्व शुल्क के रूप में वसूला गया है उस धन से तुरंत विकास कार्य कराये जाएं।साथ ही आगे से किसानों से इस तरह की वसूली को प्रतिबंधित किया जाए।ज्ञापन देने वालों में ओमवीर आर्य एडवोकेट के साथ ही साथ राजकुमार आर्य एडवोकेट रमेश बंसल, मनोज भाटी एडवोकेट, मोहित भाटी एडवोकेट, विकास नागर एडवोकेट, विकेन्द्र भाटी एडवोकेट, कर्मवीर आर्य एवं सतबीर नागर एडवोकेट आदि शामिल रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.