Closing Ceremony of Road Safety Month at Morna Depot
मोरना डिपो में हुआ सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह
नोएडा।शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद गौतम बुद्ध नगर में परिवहन विभाग ,पुलिस विभाग ,शिक्षा विभाग ,यातायात पुलिस आदि के समन्वित प्रयासों से सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।इसके अंतर्गत दिनांक 05/01 /2023 से 04/02/2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।इस क्रम में आज दिनांक 04/02 /2023 को सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम,मोरना डिपो,गौतमबुद्ध नगर के प्रांगण में किया गया।जिसमें जन सामान्य को एवं चालकों-परिचालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमो के पालन के प्रति जागरूक किया गया। जागरुकता हेतु सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ ग्रहण के माध्यम से सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु प्रयास किए गए।सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश देने वाली सामग्री भी वितरित की गई।इसके अतिरिक्त प्रवर्तन दलों द्वारा प्रदूषणकारी वाहनों का संचालन करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान भी चलाया गया।इसके अंतर्गत अपनी स्वीकृत आयु सीमा पूर्ण कर चुके आठ वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई और स्वीकृत क्षमता से अधिक माल आदि का परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध भी अभियान चलाया गया।इसके अंतर्गत 58 वाहनों के विरुद्ध चालान / बंद की कार्रवाई की गई।यहकार्यवाही बिसरख,परीचौक,
बादलपुर,नोयडा एरिया में की गई। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा हेतु उत्तम कार्य करने वाले स्टेकहोल्डर्स को सम्मानित भी किया गया और प्रमाण- पत्र भी निर्गत किए गए।जनपद में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के द्वारा भी सड़क सुरक्षा जागरूकता के संदेश को जनसामान्य तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।