• May 5, 2024

कुख्यात बदमाश गोगी की हत्या में टिल्लू का था हाथ, कोर्ट में दिनदहाड़े बरसाई थी गोलियां

 कुख्यात बदमाश गोगी की हत्या में टिल्लू का था हाथ, कोर्ट में दिनदहाड़े बरसाई थी गोलियां

दिल्ली-एनसीआर

टिल्लू और जितेंद्र गोगी कॉलेज में दोस्त थे। लेकिन कॉलेज चुनाव के दौरान दोनों के बीच दूरियां आ गईं। उनके बीच टकराव की स्थिति पैदा होने लगी। जिसके बाद वह एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए थे।

देश की राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया उर्फ सुनील मान की हत्या कर दी गई है। जेल में ही बंद एक बदमाश ने लोहे की ग्रिल से टिल्लू पर हमला बोला। बताया जा रहा है कि बदमाश ने लोहे के छड़ को टिल्लू के पेट में घोंप दिया। इस हमले में वह बुरी तरीके से जख्मी हो गया है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, हमलावर का नाम योगेश टुंडा बताया जा रहा है, जो जेल नंबर आठ में बंध था। वहीं, टिल्लू जेल नंबर नौ में बंद था। टिल्लू को बेहोशी की हालत में डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि टिल्लू पर हत्या, अवैध कब्जे और जबरन वसूली सहित अपराध के कई मामले दर्ज हैं।

जब गोगी को उतारा था मौत के घाट

साल 2021 में रोहिणी कोर्ट में बदमाशों ने दिल्ली के टॉप मोस्ट बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया का नाम सामने आया था। रोहिणी कोर्ट संख्या 207 में जितेंद्र उर्फ गोगी के घुसते ही हमलावरों ने गोलियां बरसाई थी। पहली गोली उसकी पीठ पर मारी गई। गोली लगते ही उसने पीछे घूमकर हमलावरों की तरफ देखा तो फिर उसके सीने पर ताबड़तोड़ गोलियां मारी गईं।

टिल्लू गैंग के सदस्य थे हमलावर

गोलीबारी होते ही कोर्ट रूम में भगदड़ मच गई। जज व कर्मचारियों ने अपने कमरे में जाकर जान बचाई। वहां मौजूद अन्य वकील अहलमद के कमरे में घुस गए। गोली चलते ही गोगी के साथ अंदर गए कमांडो ने हमलावरों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उन्हें ढेर कर दिया। ये बदमाश टिल्लू गैंग के सदस्य थे।

कॉलेज में जिगरी दोस्त थे टिल्लू और गोगी

बताया जाता है कि टिल्लू और जितेंद्र गोगी कॉलेज में दोस्त थे। लेकिन कॉलेज चुनाव के दौरान दोनों के बीच दूरियां आ गईं। उनके बीच टकराव की स्थिति पैदा होने लगी। जिसके बाद वह एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए थे। दोनों गैंग के बीच कईं बार टकरवा हुआ। गैंगवार में अबतक दोनों गैंग के दर्जनों लोग जान गंवा चुके हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.