• May 9, 2024

वेस्टइंडीज दौरे से पहले बड़ी खबर, टेस्ट टीम में इन 4 खिलाड़ियों की जगह पक्की!

 वेस्टइंडीज दौरे से पहले बड़ी खबर, टेस्ट टीम में इन 4 खिलाड़ियों की जगह पक्की!

भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों बार टीम को हार का सामना करना पड़ा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में निराशाजनक हार झेलने के बाद टीम इंडिया का मैनेजमेंट कई कड़े फैसले ले सकता है। भारतीय टीम WTC के तीसरे संस्करण में अपना अभियान वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरू करेगी। टीम इंडिया करीब एक महीने लंबे इस दौरे पर 12 जुलाई से 16 जुलाई तक डोमिनिका में पहला टेस्ट खेलेगी। फिर दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इसी को लेकर अब टीम इंडिया के स्क्वॉड से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है।

दरअसल ओवल में मिली हार के बाद काफी चर्चा है टीम के कॉम्बिनेशन को बदलने की। पुजारा लोगों के निशाने पर हैं वहीं रोहित की कप्तानी भी रेड बॉल क्रिकेट में चर्चा का विषय है। इसी बीच क्रिकबज ने एक बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से जानकारी दी है कि टीम में ज्यादा बदलाव तो नहीं होंगे। वहीं टॉप-5 में से चार खिलाड़ियों की जगह लगभत तय है जिसमें रोहित शर्मा शामिल हैं। यानी मैनेजमेंट रोहित को ही कप्तान के रूप में देख रहा है। लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी इन चार में नहीं है जिसने 103 टेस्ट मैच खेले हैं। टीम को पूरी तरह बदलने के सवाल पर एक सूत्र ने बताया कि, हमारे लिए सभी टेस्ट मैच जरूरी हैं, इसका रिजल्ट WTC पॉइंट्स टेबल पर असर डालेगा। हम टेस्ट मैच में एक्सपेरीमेंट नहीं कर सकते।

इन 4 खिलाड़ियों की जगह पक्की

जानकारी के अनुसार टॉप-5 के चार खिलाड़ियों की जगह लगभग पक्की है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का खेलना आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में लगभग तय माना जा रहा है। वहीं चेतेश्वर पुजारा पर खतरा मंडरा रहा है। पुजारा बांग्लादेश सीरीज के बाद से लगातार आउट ऑफ फॉर्म हैं। इंग्लैंड में वह लगातार काउंटी खेलते हैं लेकिन फिर भी WTC फाइनल में उन्होंने टीम इंडिया और उसके फैंस को काफी निराश किया। इतना ही नहीं इस साल होने वाले वनडे एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले मैनेजमेंट मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दे सकता है।

पुजारा का खराब रिकॉर्ड बना करियर पर खतरा

चेतेश्वर पुजारा ने साल 2020 के बाद से 28 टेस्ट मैच खेले हैं और 52 पारियों में उनका औसत सिर्फ 29.69 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक आया है जबकि 11 फिफ्टी उन्होंने लगाई हैं। दिसंबर 2022 में खेली गई बांग्लादेश सीरीज में पुजारा ने एक पारी में 90 और एक में 102 रन बनाए थे। अगर यह दो पारियां भी हटा दी जाएं तो उनका औसत सिर्फ 26 का ही है। अभी भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह स्क्वॉड का हिस्सा होंगे या नहीं। लेकिन उनके फॉर्म ने सभी को निराश किया है। यही कारण है कि यहां तक कहा जा रहा है कि अगर वह स्क्वॉड में होते भी हैं तो मुश्किल है कि प्लेइंग 11 में नजर आएं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.