• April 27, 2024

होली का जश्न मनाने से पहले जान ले घर में शराब रखने के नियमों को, कहीं आपकी लापरवाही आपको जेल ना भिजवा दे-?

 होली का जश्न मनाने से पहले जान ले घर में शराब रखने के नियमों को, कहीं आपकी लापरवाही आपको जेल ना भिजवा दे-?

नोएडा

होली का जश्न मनाने से पहले जान ले घर में शराब रखने के नियमों को, कहीं आपकी लापरवाही आपको जेल ना भिजवा दे-?

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: होली के त्यौहार को बहुत कम समय रह गया है इसी बीच अपने घरों से बाहर नौकरी करने वाले लोगों ने तेजी से शहरों को छोड़ना शुरू कर दिया है क्योंकि हर व्यक्ति अपने घर परिवार के साथ इस त्यौहार को उत्साह के साथ मनाना चाहता है और हो भी क्यों ना होली को वैसे भी मौज-मस्ती और हुड़दंग का त्योहार माना जाता है और इस मौके पर जमकर जश्न मनाया जाता है और लोग होली सेलिब्रेट करने के लिए जमकर पार्टी करते हैं‌ और पार्टी होगी तो जाम भी छलकेंगे. अगर आप भी इस होली पर पार्टी करना चाह रहे हैं तो आपको पहले ही इससे जुड़े नियम जान लेने चाहिए कि कितनी शराब घर पर रख सकते हैं क्योंकि इस दिन शराब की दुकानें बंद होती हैं। इसलिए लोग पहले ही बोतलें खरीद कर घर में स्टोर कर लेते हैं. अगर आप भी शराब का स्टाक जुटाने की तैयारी में लगे हैं तो मालूम होना चाहिए कि घर में कितनी बोतलें रखने की इजाजत है उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के अनुसार घर में विदेशी शराब रखने की मात्रा 4.5 लीटर है यानी शराब की छह बोतलें घर में रखी जा सकती हैं और छह बोतलें रखने पर कोई रसीद दिखाने की जरूरत नहीं है. बीयर रखने की मात्रा भी तय है. आपके फ्रीज या होम मिनी बार में बीयर की अधिकतम 12 केन रखी जा सकती हैं.अगर आप घर में देशी शराब रख रहे हैं तो इसकी मात्रा एक लीटर हो सकती है. पाउच में पांच पौवे (200 मिली) रखा जा सकता हैं। क्योंकि शराब राज्य का विषय है इसलिए हर राज्य में आबकारी कानून और नीतियां अलग हैं और इस समय शराब नीति वैसे भी देश में चर्चा का केंद्र बिंदु बनी हुई है।

 

 

नियम की अनदेखी करने पर क्या है सज़ा का प्रावधान-?

 

हो सकती है सजा और जुर्माना अगर आप घर में शराब रखने के नियम का उल्लंघन करते हैं तो सजा और जुर्माना दोनों हो सकते हैं. इसकी सजा सभी राज्यों में अलग-अलग है. हालांकि गोवा में इसके उल्लंघन पर काफी कड़ी सजा है. आमतौर पर इस मामले में 10 साल के कारावास की सजा या जुर्माना हो सकता है. ये इस पर निर्भर करता है कि आपने घर में कितनी शराब स्टॉक की हुई है. गोवा में उल्लंघन करने पर 7 साल तक का कठोर कारावास है तो न्यूनतम 6 महीने की कैद और कुछ मामलों में जुर्माना भी

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.