• May 9, 2024

Instagram फिर से हुआ डाउन, एक महीने में दूसरी बार आउटेज की समस्या, सोशल मीडिया में आने लगे Memes

 Instagram फिर से हुआ डाउन, एक महीने में दूसरी बार आउटेज की समस्या, सोशल मीडिया में आने लगे Memes

Instagram outage in india: वीडियो फोटो शेयरिंग ऐप्लीकेशन इंस्टाग्राम के एक बार फिर से डाउन होने की खबर है। इस बात की पुष्टि आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने की है। आज सुबह से ही काफी लोगों को इंस्टाग्राम ऐप को एक्सेस करने और लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो करीब 56 प्रतिशत इंस्टाग्राम यूजर्स एप्लीकेशन को ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि करीब 21 फीसदी इंस्टाग्राम यूजर्स ने सर्वर में एरर आने की शिकायत की  है। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम के साथ साथ फेसबुक यूजर्स ने भी आउटेड की शिकायत दर्ज की है। फेसबुक यूजर्स ने कहा कि टाइमलाइन रिफ्रेश होने में दिक्कत आ रही है।

इंस्टाग्राम डाउन होने के बाद यूजर्स एप्लीकेशन को लेकर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया में मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स न तो पेज को रिफ्रेश कर पा रहे हैं औ न ही वे कंटेंट को डाउनलोड कर पा रहे हैं।

Instagram down, instagram outage, instagram outage india, instagram not working

कई यूजर्स को इंसटाग्राम इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है।

 

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि इंस्टाग्राम यूजर्स को आउटेज की समस्या का सामना करना पड़ा हो। एक महीने के अंदर यह दूसरी बार है जब यूजर्स को इस तरह की समस्या आ रही है। इससे पहले 21 मई को इंस्टाग्राम की सर्विस कई घंटे तक ठप पड़ी रही थी। फिलहाल अभी यह नहीं पता चल सका है कि इस बार आउटेज का क्या कारण है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.