• May 9, 2024

सॉफ्टक्रिकेट इंडिया की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन 

 सॉफ्टक्रिकेट इंडिया की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन 

मथुरा

सॉफ्टक्रिकेट इंडिया की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन 

 

बैठक में सॉफ्टक्रिकेट इंडिया के संस्थापक सचिव अरविंद चित्तोडिया ने बताया सॉफ्टक्रिकेट एक भारतीय खेल है। ये हरे रंग की हल्की बॉल से बैट द्वारा हिट करके सॉफ्टक्रिकेट खेला जाता है। आज ये खेल भारत के साथ थाईलैंड, नेपाल , इंग्लैंड , मलेशिया , भूटान , श्री लंका , बांग्लादेश , पाकिस्तान , ऑस्ट्रेलिया , आदि देशों में खेला जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल को आगे लाने के लिए आज वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 12 राज्यों के प्रतिनिधि ने भाग लिया। आगामी खेल कैलेंडर , सॉफ्टक्रिकेट प्रतियोगिता राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय , सरकार द्वारा मान्यता आदि पर विचार विमर्श हुआ। इस मौके पर बालासाहेब महाराष्ट्र , उपेंद्र तिवारी ,

मध्यप्रदेश , उमेश साहू छतीसगढ , रितेश शर्मा उत्तर प्रदेश , हिमांशु त्यागी दिल्ली , देवेश शर्मा बिहार , कपिल कुमार उत्तराखंड , मुकेश कुमार हरियाणा , दाऊद सिद्दीकी राजस्थान सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.